अदालत के आदेश के बाद, दलित किशोरी की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 04:56 PM (IST)

नोएडा (उप्र) चार मार्च (भाषा) जिले के बरौला गांव की एक दलित किशोरी की कथित हत्या की घटना में अदालत के आदेश के बाद चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला अदालत के आदेश के बाद बरौला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बरौला गांव के एविन चौहान और उसके तीन साथियों ने 25 मार्च, 2019 को उसकी 16 वर्षीय बेटी की उनके घर पर ही हत्या कर दी थी। घटना के समय वह अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गए थे।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार एविन चौहान और उसके साथी उनकी बेटी के साथ कई बार अश्लील हरकत कर चुके थे। इस बात की शिकायत उन्होंने एविन के परिजन से भी की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का मामला दर्ज करवाने के लिए कई जगह शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब अदालत के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static