उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कोरोना वायरस संक्रमित

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 09:41 PM (IST)

लखनऊ, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मामलों के मंत्री सुरेश राणा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी विजय बहादुर पाठक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
सुरेश राणा और विजय बहादुर पाठक ने शुक्रवार को ख़ुद यह जानकारी दी।
राणा ने ट्वीट किया “ शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना वायरस जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैं पृथकवास में चला गया हूं।’’
उन्होंने ट्वीट में अपील की “पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से विन्रम अनुरोध है कि आप भी अपनी जांच करवा लें।”
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने शुक्रवार को ट्वीट किया “शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोरोना वायरस जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैं घर पर पृथकवास में हूं और जो लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं सभी लोगों से निवेदन है कि आप भी अपनी जांच करवा लें।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static