गौतम बुद्ध नगर में लागू रात्रि कर्फ्यू की अवधि 30 अप्रैल तक बढाई गई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 01:08 AM (IST)

नोएडा, 19 अप्रैल (भाशा) कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू की गई रात्रि निषेधाज्ञा की अवधि 17 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक गौतम बुद्ध नगर में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया था। यह शाम 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक प्रभावी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे बढ़ाकर 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static