पत्नी की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पति गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 02:49 PM (IST)

नोएडा, 15 जून (भाषा) नोएडा में एक व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी को बदनाम करने के इरादे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि हरियाणा के भोडसी के रहने वाले रविंद्र राघव का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसके कारण वह ससुराल छोड़कर ग्रेटर नोएडा में रहने लगी तथा एक कंपनी में नौकरी करने लगी। इस बात से परेशान रविंद्र ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो उस पर अपलोड कर दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने थाना ईकोटेक-3 में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static