उत्तर प्रदेश : इसी महीने नौ नये मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 05:47 PM (IST)

लखनऊ, तीन जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिहाज से राज्य सरकार इस महीने जनता को नौ नये मेडिकल कॉलेजों का तोहफा देने जा रही है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ सभी नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।

प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा है जब एक साथ इतने मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन होना है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, ये नये मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर जिलों में बनाए गए हैं।

बयान के अनुसार, इन कॉलेजों में साढ़े चार सौ से अधिक संकाय सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static