उप्र में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, 17 नये मरीज मिले

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 09:11 AM (IST)

लखनऊ, 17 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 17 नये मरीज सामने आये । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित एक मरीज की गोंडा जिले में मौत हो जाने से अब तक इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 22,887 तक पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 17 नये मरीज सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,09,643 हो गया।

पिछले 24 घंटों में राज्य के 16 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 16,86,565 हो गई है।
बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 191 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static