मुजफ्फरनगर में कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो महिलाओं की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 06:17 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चटेला नहर पुल के पास तेज रफ्तार कार द्वारा मोटरसाइकिल को मारी गई टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना उस समय हुई जब फिरोज, अपनी बहन मुन्नी और भाभी अनवरी बेगम को मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहा था।

पुलिस ने कहा कि मुन्नी और अनवरी बेगम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फिरोज घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने कहा घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static