मई से अब तक साइबर फर्जीवाड़ा पीड़ितों की दो करोड़ रुपये से ज्यादा रकम की वापसी : उत्तर प्रदेश पुलिस

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 12:23 AM (IST)

नोएडा, 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इस साल मई से राज्य भर के निवासियों से साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए दो करोड़ रुपये से अधिक वापस लाए हैं और ऑनलाइन धोखाधड़ी के पीड़ितों को ऐसे मामलों की जानकारी 155260 पर तुरंत देने के लिए कहा है।
पुलिस ने कहा कि अन्य 5 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा किए गए हैं, जिन्हें साइबर ठगों ने धोखाधड़ी से निर्दोष लोगों से छीन लिया था, जिसमें राज्य के बाहर के लोग भी शामिल थे।
पुलिस ने एक बयान में कहा, "हाल के वर्षों में, दूर-दराज के राज्यों में बैठे साइबर अपराधियों ने भोले-भाले लोगों को निशाना बनाया है और ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करके उनके पैसे ठगे हैं। यूपी पुलिस की साइबर सेल धोखाधड़ी की ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई करती रही है और समय-समय पर ठगे गए धन की वसूली में सक्षम भी रही है।" पुलिस ने कहा, "अब तक साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से ठगे गए 2.02 करोड़ रुपये वापस लाए गए हैं, जबकि 5.09 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा किए गए हैं।"

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static