वाराणसी के शहरी क्षेत्र में नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस ने सांकेतिक रूप से निकाली ‘प्रतिज्ञा यात्रा’’

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 08:43 PM (IST)

वाराणसी 23 अक्टूबर (भाषा) वाराणसी के जिला प्रशासन ने शनिवार को कांग्रेस की प्रस्तावित प्रतिज्ञा यात्रा को शहरी क्षेत्र में अनुमति नहीं दी, जिसके बाद पार्टी नेताओं ने यहां सांकेतिक यात्रा निकाली।

यात्रा शुरू करने से पहले कांग्रेस नेताओं ने लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर, काल भैरव मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में यात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों से ग्रामीण क्षेत्र रोहनिया, सेवापुरी, पिंडरा, अजगरा और शिवपुर से यात्रा निकाली। बाद में यात्रा बड़ागांव होते हुए बसनी के रास्ते चंदौली रवाना हो गयी।
यात्रा के पूर्व पराड़कर भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व सासंद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘आज देश जिस हालात से गुजर रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है। आज हम किसानों, महिलाओं, युवाओं, तथा संवैधानिक मूल्यों और स्थापनाओं की रक्षा के लिए जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह आज़ादी की दूसरी लड़ाई के समान है।’’
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ आज जो हकूमत हमपर राज कर रही है, वह हमारी जमीन, हमारे खेत खलिहान, हमारी आर्थिक स्वावलंबन, हमारे संविधान प्रदत्त अधिकार, हमारे संवैधानिक संस्थानों को जिस निर्दयता के साथ कुचल रही है, वह बेहद गम्भीर है। उस वक्त भी हमारे पास संवैधानिक अधिकार नहीं थे और आज भी हमारे पास संवैधानिक अधिकार नहीं हैं।आज की लड़ाई हिंदुस्तान बचाने की लड़ाई है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static