लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष का नमूना डेंगू की जांच के लिए भेजा गया

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 12:38 AM (IST)

लखनऊ, 23 अक्टूबर (भाषा) लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत की घटना के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा का नमूना डेंगू की पुष्टि के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ''टेनी'' का पुत्र आशीष लखीमपुर खीरी जेल में है।

लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने ''''पीटीआई-भाषा'''' को बताया, ‘‘अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह (आशीष मिश्रा) डेंगू से पीड़ित है। उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।’’
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अब तक केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static