पार्किंग विवाद में दुकानदार पर हमला करने के मामले में आईटीबीपी का उपनिरीक्षक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 02:00 AM (IST)

नोएडा, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने पार्किंग विवाद में एक दुकानदार पर हमला करने के आरोप में भारत तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) के एक उपनिरीक्षक को बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तर कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पंकज चौधरी के तौर पर हुई है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि चौधरी ने बुधवार रात को जगत फार्म में दुकान चलाने वाले हितेश कुमार राय पर कथित रूप से हमला किया था।
उन्होंने बताया कि बीटा-2 थाने की पुलिस ने इस बाबत मामला कर दर्ज किया था और ग्रेटर नोएडा स्थित आईटीबीपी कैम्पस कार्यालय से आरोपी पंकज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
पांडे ने बताया कि चौधरी के पास से पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी एक कार बरामद की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static