नेएडा में ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मचारी की मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 06:36 PM (IST)

नोएडा, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के थाना दादरी क्षेत्र मे बुधवार को एक रेल कर्मचारी काम करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाले की पहचान सुनील कुमार वर्मा (33) के रूप में की गयी है । वार्मा दादरी में रहते थे और वह रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड- वन सिग्नल के पद पर तैनात थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को काम करते समय वह खंभा नंबर 1412/ 23-25 अप- लाइन में गाड़ी संख्या 12877 रांची गरीब रथ की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static