सोशल मीडिया पर भाजपा के ध्वज और इसके नेताओं का अपमान, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 03:08 PM (IST)

नोएडा, 14 जून (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में थाना फेस- वन में एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धर्म गुरु और भाजपा के ध्वज को अपमानित कर रहे हैं।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सेक्टर-8 में रहने वाले अभिलाष ठाकुर ने थाना फेस -वन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि फारुक नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि पोस्ट में धर्म गुरु स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती, नूपुर शर्मा और भाजपा के प्रतीक ध्वज को अपमानित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह पोस्ट सेक्टर 8 में रहने वाले फारूक नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया में डाली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static