उप्र में हेलीकॉप्टर सेवा पर जोर देने को लेकर ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल की मुख्य सचिव से मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 09:36 PM (IST)

लखनऊ, 15 जून (भाषा) बिटेन के उच्चायोग और एयरबस हेलीकॉप्टर्स के प्रतिनिधियों ने बुधवार को यहां उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के समक्ष पर्यटन, पुलिस और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में हेलिकॉप्टरों के उपयोग पर एक प्रस्तुति दी।

प्रतिनिधिमंडल में ब्रिटेन के रक्षा और सुरक्षा विशेषज्ञ भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, (गृह) विभाग अवनीश अवस्थी को इस बारे में अवगत कराया कि हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग उत्तर प्रदेश में उन्नत हवाई समाधान और कानून प्रवर्तन प्रदान करने में कैसे किया जा सकता है।

इसके अलावा, राज्य ने बाढ़ राहत कार्य, पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबंधन और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर तैनात करने के बारे में भी एयरबस से प्रस्ताव मांगे हैं।

एयरबस हेलीकॉप्टर्स के व्यापार प्रमुख आदित्य शर्मा ने अवस्थी को बताया कि बेहतर हेलीकॉप्टर संचालन से राज्य के आर्थिक विकास, कौशल विकास और राजस्व सृजन में भी मदद मिलेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static