उप्र: मुजफ्फरनगर प्रशासन ने जेल में बंद पूर्व ग्राम प्रधान की 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 11:02 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, तीन जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फनगर जिला प्रशासन ने रविवार को जेल में बंद पूर्व ग्राम प्रधान की 50 लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पाटवी गांव के पूर्व मुखिया राजवीर त्यागी को मई में उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने कथित तौर पर एक व्यक्ति से कहा था कि अगर दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उनके खेत में प्रवेश करेगा तो उन्हें 50 बार जूतों से पीटा जाएगा और पांच हज़ार रुपये का ज़ुर्माना लगाया जाएगा।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। त्यागी ने यह घोषणा तब की थी, जब दलितों ने कथित तौर पर उनके खेत में फसल काटने से इनकार कर दिया था।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि त्यागी और उनके एक सहयोगी को 10 मई को गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि त्यागी की 50 लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क की गई है।
उन्होंने कहा कि त्यागी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static