नोएडा ट्विन टावर: सुपरटेक सात अगस्त तक संरचनात्मक ऑडिट जानकारी देगा

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 01:24 AM (IST)

नोएडा, छह अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को सीबीआरआई द्वारा मांगे गए ट्विन टावर से सटे भवनों के संरचनात्मक ऑडिट से संबंधित सभी जानकारी रविवार तक प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) ने सुपरटेक और फर्म ‘एडिफिस इंजीनियरिंग’ से मलबे प्रबंधन समेत अन्य विषयों के बारे में विवरण मांगा था।

ट्विन टावर को गिराने का काम 21 अगस्त 2022 को दोपहर 2.30 बजे होगा।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल अगस्त में दिए फैसले में कहा था कि नोएडा सेक्टर 93ए में बने ट्विट टावर इमारत मानकों का उल्लंघन करते हैं । साथ ही इन्हें गिराने का आदेश दिया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static