हवालात से फरार हुए दो बदमाश

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 06:12 PM (IST)

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 22 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चोसाना पुलिस चौकी की हवालात से दो आरोपी भाग गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के आरोप में गुफरान और रहीस नामक बदमाशों को बुधवार रात पकड़ कर चोसाना पुलिस चौकी की हवालात में बंद किया था, लेकिन वे दोनों पुलिस कांस्टेबल योगेंद्र की लापरवाही से भाग निकले।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों फरार बदमाशों और लापरवाही के आरोपी सिपाही योगेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं जो जगह-जगह दबिश दे रही हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static