लोन दिलाने के नाम पर ठगी

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 10:24 PM (IST)

नोएडा, 22 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-76 में स्थित सिलीकॉन सिटी सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर 1,02,000 रूपये ठग लिये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर-113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि सेक्टर-76 स्थित सोसाइटी में रहने वाले राजकुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पास एक नामी फाइनेंस कंपनी नाम से एक मैसेज आया।
उन्होंने बताया कि मैसेज करने वाले ने उससे कहा कि वह उनका लोन जल्दी करवा देगा। पुलिस ने बताया कि उसे लोन की जरूरत थी और इसलिये उसने दिये गये नंबर पर संपर्क किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार लोन करवाने के नाम पर ठगों ने उससे विभिन्न मदों में 1,02,000 रूपए ठग लिये।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static