AC कोच में सवार यात्री से टीटी ने मांगा टिकट, टशन में बताया नाम, परिचय सुन रह गया भौचक्‍का; फिर ट्रेन में जो हुआ उससे सभी की कांपी रूह

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 12:19 PM (IST)

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और समय से यात्रा कराने के लिए जून महीने में ट्रेनों और स्टेशनों पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर नकेल कसना और वैध टिकट के साथ यात्रा के प्रति जागरूक करना था। 

यात्री को टीटी से टशन दिखाना पड़ा महंगा
इस दौरान एक कोच में एक यात्री सफर कर रहा था। तभी टीटी उसके पास जा पहुंचा। टीटी ने टिकट जांच के लिए मांगा तो यात्री उससे बहस करने लगा। यात्री ने टशन में कहा, मुझे जानते नहीं हो। जिसपर टीटी ने उसका परिचय पूछा, तो उसने अपने आप को छुटभैया नेता बताया। इसके बाद टीटी ने उस पर पेनाल्‍टी लगा दी।

अभियान के दौरान 1,33,663 यात्रियों पर कार्रवाई
इस अभियान के दौरान अबतक 1,33,663 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9,57,06,665 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। इस लिस्ट में से 61,064 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। जिनसे 5,56,86,989 रूपये जुर्माना वसूला गया। वहीं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 66,207 यात्रियों से 3,74,65,227 रूपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त, 2,331 यात्रियों को बिना बुक किए गए लगेज के साथ पकड़ा गया और उनसे 3,39,312 रूपये की वसूली की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static