स्वार और छानबे विधानसभा सीटों के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित, 10 मई को होगा मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 01:52 PM (IST)

लखनऊ, 29 मार्च (भाषा) निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया। इन सीटों के लिए आगामी 10 मई को मतदान होगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना आगामी 13 अप्रैल को जारी होगी और 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान 10 मई को होगा जबकि मतगणना 13 मई को की जाएगी।

गौरतलब है कि रामपुर जिले की स्वार सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने की वजह से खाली हुई है।
अदालत ने जनवरी 2008 में अवैध रूप से राजमार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन करने के मामले में अब्दुल्लाह को दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई थी।

दूसरी ओर, छानबे विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के कारण रिक्त हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static