एमबीए के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 02:39 PM (IST)

नोएडा, 24 मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में एमबीए की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि राजेश प्रजापति (26 वर्ष) पुत्र लक्ष्मी राम प्रजापति थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर 12 में रहते थे।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजेश प्रजापति को बुधवार सुबह गंभीर हालत में नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News

static