Watch: पबजी एडिक्ट ने कर दी मां-बाप की हत्या, पुलिस पहुंची तो हंसते हुए बोला- हां...मैंने मारा

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 09:38 PM (IST)

Jhansi news: ‘पबजी’…. ये वो गेम है, जिसकी लत में कोई सरहद लांघकर अपने प्यार से मिलने पहुंच रहा है तो कोई रिश्तों को ही कलंकित कर दे रहा है...जिसकी लत का खामियाजा समय-समय पर देखने को मिलता रहता है... दरअसल, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक लड़के ने तवे से अपने मां-बाप पर हमला कर दिया... बाप की तो मौके पर मौत हो गई, लेकिन मां दर्द से कराहती रही...यह देखकर भी उसको दया नहीं आई. वह आराम से बाथरूम में गया और स्नान करने के बाद अपने कमरे में चारपाई पर बैठ गया. जब बहन के फोन पर पुलिस घर पहुंची तो उसने हंसते हुए कहा कि, ‘हां मैने ही अपने मां-बाप को मारा है...लड़के के चेहरे का हाव-भाव देख पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने तुरंत लड़के को हिरासत में ले लिया और मां को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी भी मौत हो गई...

पेशे से सरकारी शिक्षक और उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मृतक लक्ष्मी प्रसाद का इकलौता बेटा अंकित जिसकी उम्र 28 साल है...जो साल 2019 तक बिल्कुल सही था... इस दौरान अंकित रात रात भर पब्जी गेम खेलता था,, पब्जी गेम खेल कर अंकित चिड़चिड़ा हो गया....जिसके बाद अंकित के पिता से कोई भी बात करता था,, तो अंकित उससे लड़ाई झगड़ा करने लगता था...

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी राजेश एस ने बच्चों के माता-पिता से अपील की है कि उनके बच्चे अगर रात में मोबाइल पर गेम खेलते हैं, तो अपने बच्चों पर जरूर गौर करें...और अपने बच्चों को इस गेम की लत नहीं लगने दें...झांसी में हुए इस दोहरे हत्याकांड के बाद से जहां जनपद में सनसनी फैली हुई है, वहीं दूसरी अब ये भी सवाल उठने लगा है कि क्या आपके परिवार का भी कोई सदस्य पबजी गेम के लत का मारा तो नहीं है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static