शामली एनकाउंटर में घायल हुए इंस्पेक्टर की हुई मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:44 PM (IST)
UP News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हाल ही में पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ (एनकाउंटर) हुआ था। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित बदमाश अरशद और उसके तीन साथियों को मार गिराया था। इन बदमाशों के पास से देसी कट्टे, पिस्टल और कार्बाइन जैसी घातक हथियार बरामद किए गए थे। इस एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान आज (23 जनवरी) उनकी मौत हो गई, उन्हों कई गोलियां लगी थी।
सीएम योगी ने जताया शोक
सुनील कुमार की शहादत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "जनपद शामली में अपराधियों के साथ साहसिक मुठभेड़ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए उत्तर प्रदेश एसटीएफ के निरीक्षक श्री सुनील कुमार जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।
सीएम ने किया मदद का ऐलान
सीएम योगी ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। इसके साथ ही, शामली जिले की एक सड़क का नाम शहीद सुनील कुमार के नाम पर रखने की घोषणा की गई है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
सुनील कुमार का पुलिस सेवा में शानदार करियर
सुनील कुमार का जन्म 1971 में मेरठ जिले में हुआ था। उन्होंने 1990 में पुलिस सेवा में भर्ती होकर अपने करियर की शुरुआत की थी। 2009 में वे एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) से जुड़े और तब से लेकर अब तक उन्होंने अपनी शानदार सेवाओं से विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुनील कुमार ने पहले पीएसी (पुलिस कार्यवाही दल) में काम किया था और बाद में उन्हें एसटीएफ में प्रमोट कर दिया गया। वे मुख्य आरक्षी से लेकर प्लाटून कमांडर और दलनायक तक के पदों पर प्रमोट होकर पहुंचे। उन्होंने 1997 में मानेसर (हरियाणा) में कमांडो कोर्स भी किया था।
सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए मिले कई सम्मान
अपने कार्यकाल के दौरान, सुनील कुमार को कई बार उनकी विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया था। 2015 में उन्हें "सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह" और 2022 में "उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह" मिला। 2024 में उन्हें "अति उत्कृष्ट सेवा पदक" और "प्रशंसा चिन्ह" से भी नवाजा गया था। सुनील कुमार की शहादत उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एक बड़ी क्षति है, और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।