Public Holiday: यूपी में 25 नवंबर को अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 09:03 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस के अवसर पर घोषित राजपत्रित अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस का अवकाश 24 नवंबर के बजाय 25 नवंबर को होगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अवकाश सूची में संशोधन कर यह परिवर्तन किया गया है।

24 नवंबर को होनी थी छुट्टी 
बयान में बताया गया कि यह छुट्टी पहले 24 नवंबर को होनी थी, लेकिन इसे अब 25 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। बयान के मुताबिक, संशोधित तिथि अब उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों पर लागू होगी। प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) मनीष चौहान ने एक आदेश में बताया कि शासन स्तर पर उचित विचार-विमर्श के बाद संशोधन को मंजूरी दी गई है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static