पूजा पाल ने छुए केशव प्रसाद मौर्य के पैर, बताया अपना ‘गार्जियन’, बीजेपी में शामिल होने पर ये बोलीं सपा की बागी विधायक
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 12:45 PM (IST)
UP News: समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल एक बार फिर चर्चा में आ गई है। अब उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पूजा पाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री उनके बड़े और गार्जियन जैसे हैं, इसलिए वह उनका सम्मान करती हैं। हाल ही में उपमुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे थे। कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल भी उपमुख्यमंत्री से मिलने सर्किट हाउस पहुंची थी। इस दौरान उनका पैर छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्रॉस वोटिंग पर क्या बोलीं पूजा पाल
पूजा पाल ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग क्यों की, यह बात सभी जानते हैं। उन्होंने बताया कि क्रॉस वोटिंग के बाद से उन्हें उपमुख्यमंत्री मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से परिवार जैसा स्नेह मिला है। उन्होंने कहा, "जो आदेश मिलता है, मैं वही करती हूं।"
बीजेपी में शामिल होने पर क्या कहा?
बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर पूजा पाल ने साफ कहा कि यह फैसला नेतृत्व लेगा। उन्होंने कहा, “जॉइनिंग जब होगी तब होगी। हम अभी सिर्फ सेवा और काम कर रहे हैं। चुनाव कहां से लड़ूंगी, यह भी ऊपर के लोग तय करेंगे।” पूजा पाल ने यह भी कहा कि पिछले 18 साल की लड़ाई में बीजेपी ने उन्हें न्याय दिलाया, और इसी कारण वह आज बीजेपी नेताओं के साथ खड़ी हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद सपा ने पूजा पाल को पार्टी से निकाल दिया था।

