चित्रकूट के नए DM पुलकित गर्ग ने संभाला चार्ज, पहले दिन कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 04:36 PM (IST)

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के नवागंतुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग चार्ज संभालने के बाद आज यानि बुधवार को पहले दिन अपने कार्यालय पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया है। वहीं नवागंतुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने अपने कार्यालय में बैठकर जन समस्याएं सुनीं। वहीं उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है कि मुझे बनारस के बाद चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थल में काम करने का अवसर मिला है। यहां पर जो समस्याएं हैं उनका डेली जन सुनवाई में निस्तारण करूंगा। 

इस एरिया में पानी को लेकर समस्याएं रही हैं। यहां पर पूर्व में भी बेहतर काम हुआ है। जिसके संबंध में जनपद को अवॉर्ड मिला है लेकिन हमारा यही प्रयास है कि इस अच्छे काम को आगे बढ़ाएं क्योंकि यहां श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में आते हैं। तीर्थ स्थान होने के कारण यहां सरकार पर्यटन को लेकर कई प्रोजेक्ट चला रही है। उसको अच्छे से क्रियान्वयन किया जाएगा। पूर्व में मैं नगर आयुक्त झांसी रहा हूं तो वहां के अनुभव को लेकर चित्रकूट में नगर पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्र में विकास किया जाएगा।   उन्होंने वाराणसी डेवलपमेंट अथार्टी में कई प्रकार की कालोनी बनाई थी। यहां भी लोगों के आवश्यकताओं के अनुसार कालोनी बनाई जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static