3 दिन की दुल्हन, लाखों की लूट! मथुरा की काजल-तमन्ना का ''शादी ठगी रैकेट'' बेनकाब, कारनामे जानकर हैरान रह गई पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 06:50 AM (IST)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र में रहने वाला एक पूरा परिवार लंबे समय से शादी के नाम पर ठगी का रैकेट चला रहा था। इस गिरोह की सदस्य काजल, जो एक साल से फरार चल रही थी, को आखिरकार राजस्थान पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है।

क्या था पूरा मामला?
इस परिवार में पिता भगत सिंह, मां सरोज सिंह, बेटा सूरज और दो बेटियां – तमन्ना और काजल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये पूरा परिवार मिलकर युवाओं को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए और जेवर ठगता था। 18 दिसंबर 2024 को पुलिस ने भगत सिंह, सरोज सिंह, तमन्ना और सूरज को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन काजल तब से फरार थी। अब पुलिस ने उसे गुरुग्राम की एक सोसाइटी से पकड़ लिया है।

कैसे ठगते थे लोगों को?
काजल और उसकी बहन तमन्ना खूबसूरत दिखने वाली लड़कियां थीं। वे सोशल मीडिया या दलालों के जरिए कुंवारे लड़कों को फांसती थीं, जो शादी के लिए परेशान रहते थे। जब लड़का और उसका परिवार शादी के लिए तैयार हो जाता, तो भगत सिंह और सूरज रिश्ता पक्का करते थे। फिर हिंदू रीति-रिवाजों से शादी होती और लड़कियां ससुराल चली जाती थीं। शादी के दो-तीन दिन बाद ही वे मौका देखकर घर के सारे गहने, नकद और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थीं। उसके बाद पूरा परिवार ठिकाना बदल लेता था।

4 राज्यों में फैला था रैकेट
यह परिवार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली – इन चार राज्यों में अब तक कई युवाओं को अपना शिकार बना चुका है। हर बार वही तरीका अपनाया जाता था – शादी, गहनों की लूट और फिर फरारी।

सीकर के परिवार को भी बनाया निशाना
राजस्थान के सीकर जिले के ताराचंद जाट के दो बेटों के साथ भी इस परिवार ने यही ठगी की। 26 नवंबर 2024 को काजल और तमन्ना ने दोनों भाइयों से शादी की और शादी के नाम पर उनके परिवार से 11 लाख रुपए भी लिए। लेकिन शादी के तीन दिन बाद ही दोनों बहनें घर से सारा सामान और गहने लेकर फरार हो गईं।

पुलिस के लिए बड़ी सफलता
राजस्थान पुलिस के लिए काजल की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि वह इस ठगी गैंग की आखिरी सदस्य थी जो अब तक पकड़ी नहीं गई थी। पुलिस का कहना है कि इस परिवार ने अब तक कई राज्यों में शादी के नाम पर युवाओं से ठगी की है और इनसे जुड़े और भी मामले सामने आ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static