नहीं थम रहा लेखपालों के घूस लेने का सिलसिला, एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को घूस लेते फिर दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 03:23 PM (IST)

(शिवकेश सोनी) Rae bareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले मेंलेखपालों के घूस लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पूर्व भी कई लेखपाल जमीन मापने के नाम पर घूस लेते एंटी करप्शन द्वारा पकड़े जा चुके हैं। इन्हें सरकार व प्रशासन का तनिक भी भय नहीं रहा। तभी तो इस बार फिर रायबरेली के सदर में तैनात एक लेखपाल ने सार्वजनिक भूमि पर निर्माणाधीन मकान को सार्वजानिक भूमि पर बताकर बाबा के बुल्डोजर  गिराने की धमकी देने के नाम पर 5 हजार अवैध वसूली कर डाली और रंगे हाथ एंटी करप्शन ने दबोच लिया। लेखपाल से पूछताछ जारी रखते हुए एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर प्रभारी नुरुल हुदा खान व उनकी टीम ने शहर कोतवाली में आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

PunjabKesari

एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को घूस लेते फिर दबोचा
आपको बता दें कि आरोपी लेखपाल ओम प्रकाश मिश्रा हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवा शर्की में तैनात है। आरोपी लेखपाल के खिलाफ हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पहाड़पुर गांव निवासी सुभाष पुत्र रामेश्वर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लेखपाल ओमप्रकाश मिश्रा उसके आवाज को बाबा के बुलडोजर से गिराने की धमकी दे रहे हैं, क्योंकि उसकी आवाज सार्वजनिक भूमि पर बता रहे है, जिसके लिए आरोपी लेखपाल ने घूस के नाम पर ₹5000 की मांग की थी। पीड़ित ने एंटी करप्शन की मदद की मांग की और मंगलवार को सदर तहसील के निकट 5 हजार घूस देते हुए एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल ओम प्रकाश मिश्रा को धर दबोचा पहुंचा। इस मौके पर एंटी करप्शन टीम के राकेश सिंह सहित वकील पांडे आरक्षी ओमेंद्र, हरिवंश राय, संदीप जितेंद्र व ओमवीर मौजूद रहे। इस घटना से अंदाज लगाया जा सकता है कि किस तरह से लेखपाल गरीब किसानों को जमीन आवास व किसानों को हक दिलाने के नाम पर शोषण करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static