वाराणसी में Rahul Gandhi के चार्टेड प्लेन को नहीं मिली उतारने की इजाजत, भड़की Congress ने BJP पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 09:45 AM (IST)

प्रयागराज: कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का प्रयागराज (Prayagraj) दौरा रद्द हो गया है। राहुल गांधी सोमवार की रात प्रयागराज आने वाले थे लेकिन उनके प्लेन (Plane) को वाराणसी (Varanasi) में उतारने की इजाजत नहीं मिली। दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार देर रात केरल के वायनाड (Wayanad) से प्रयागराज का दौरे पर थे लेकिन प्लेन न उतारने की वजह से उन्हें यह दौरा रद्द करना पड़ा। वहीं अब इसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने भाजपा (BJP) पर जमकर हमला बोला है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी का चार्टेड प्लेन वायनाड से यहां के लिए निकला था, लेकिन उसे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी को सोमवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज जाना था।

PunjabKesari

संसद में उठे नेहरू मुद्दे पर बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी ने किया मेरा अपमान
आपको बता दें कि राहुल गांधी काफी दिनों से उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री पर हावी रहे है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी  भाषण देते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला किया था।  इसे लेकर राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में उन्हें सीधे तौर पर अपमानित किया है। गांधी ने कहा कि वह (मोदी) कहते हैं कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? इस तरह देश के प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर मेरा अपमान किया, लेकिन उनके शब्दों को सदन की कार्यवाही से नहीं हटाया गया, जबकि मेरे मर्यादित भाषण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static