राहुल गांधी का हाथरस दौरा सिर्फ राजनीतिक, पीड़िता को न्याय के लिए नहींः स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 03:01 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय किशोरी के साथ हुए गैंगरेप पर सियासत बढ़ती जा रही है। वहीं वाराणसी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी  हाथरस इंसाफ के लिए नहीं  राजनीति के लिए जा रहे हैं।

स्मृति ईरानी शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचीं। इसके बाद वह सर्किट हाउस में पहुंचीं। यहां उन्होंने हाथरस मामले पर मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को एक फोन गहलोत को भी करना चाहिए। देश राहुल की चाल को समझ रहा है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि मैंने सीएम योगी से बात की है। उन्होंने न्याय का भरोसा दिया है। एसपी पर कार्रवाई हो गई है। एसआईटी जांच चल रही है। एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पीड़िता को न्याय मिलेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static