वक्फ बिल पर राहुल गांधी की चुप्पी; मायावती बोलीं- मुस्लिम समाज में आक्रोश स्वाभाविक

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 12:30 PM (IST)

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर कुछ नहीं बोलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई लम्बी चर्चा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा कुछ नहीं बोलना अर्थात सीएए की तरह संविधान उल्लंघन का मामला होने के विपक्ष के आरोप के बावजूद इनका चुप्पी साधे रहना क्या उचित? इसे लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश व इनके इण्डिया गठबंधन में भी बेचैनी स्वाभाविक।

 


मायावती ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ''वैसे भी देश में बहुजनों के हित, कल्याण एवं सरकारी नौकरी व शिक्षा आदि में इन वर्गों के आरक्षण के अधिकार को निष्प्रभावी व निष्क्रिय बनाकर इन्हें वंचित बनाए रखने के मामले में कांग्रेस, भाजपा आदि ये पार्टियाँ बराबर की दोषी। धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी इनके छलावा से बचना जरूरी।''

 


बसपा सुप्रीमो ने कहा,'' इनके ऐसे रवैयों के कारण उत्तर प्रदेश में भी बहुजनों की स्थिति हर मामले में काफी बदहाल व त्रस्त जबकि भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट। साथ ही, बिजली व अन्य सरकारी विभागों में बढ़ते हुए निजीकरण से हालात चिन्तनीय। सरकार जनकल्याण का संवैधानिक दायित्व सही से निभाए।'' 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static