बलिया में ADG-DIG की रेड, भरौली चेक पोस्ट पर ट्रकों से अवैध वसूली करते दो सिपाहियों को रंगे हाथ पकड़ा
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 02:20 PM (IST)
बलिया: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले की प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने की बात करें, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों सरकार की लुटिया डुबाने में लगे है। ऐसा ही ताजा मामला बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के यूपी बिहार की सीमा पर भरौली चेक पोस्ट से सामने आया है। जहां पर तैनात सिपाही वसूली कर रहे थे। जिसे ADG-DIG ने रंगेहाथ दो पुलिस कर्मियों को पकड़ लिया। यह कार्रवाई ए. डी. जी. जोन वाराणसी और डी आई जी आजमगढ़ रेंज के द्वारा संयुक्त से की गई है।
पुलिस कर्मियों के साथ ही अवैध रूप से वसूली में लिप्त 16 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ रेंज का कहना है कि कल रात्रि में एडीजी जोन वाराणसी एवं मेरे द्वारा सादे वस्त्रो में नरही क्षेत्र में बिहार और उत्तर प्रदेश के बार्डर पर भरौली तिराहे पर वहां पर जो ट्रक आते हैं ये कुछ समय से हम लोगों के पास सूचना आ रही थी कि ट्रकों से वसूली कि जातीं थी। उसमे पुलिस कर्मी संलिप्त हैं।
उन्होंने बताया कि एडीजी वनारस और मेरे द्वारा संयुक्त रूप से प्लान करके रेड कि गई। इसमे काफी लोगों कि गिरफ्तारी कि गई है जो दलाली करते थे, पुलिस के साथ मिलके। दो पुलिस कर्मी अरेस्ट हुए हैं तीन पुलिस कर्मी मौके से भाग गए और भरौली तिराहे के आगे कोरन्टाडिह पुलिस चौकी पड़ती है वहां पर हम लोग गए तो वहां पर भी अवैध वसूली कि जा रही थी। कुल मिलाकर 16 दलालों की अरेस्टिंग हुई है और 2 पुलिसकर्मियों कि गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में कोरन्टाडीह पुलिस चौकी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है इससे साथ ही थानाध्यक्ष नरही को भी निलंबित किया गया है।