सावधान! आ रहा है तूफान, मौसम विभाग ने पश्चिमी UP के इन जिलों में चेतावनी देकर जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 01:05 PM (IST)

लखनऊ: पश्चिम से पूर्ब तक पिछले कुछ दिनों के दौरान तबाही मचाने वाला मौसम अभी राहत देने के मूड में नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी व बारिश की चेतावनी देकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में फतेहाबाद, हिसार, हांसी, भिवानी, नारनौल, मेरठ, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल के आस-पास के इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

PunjabKesariमौसम विभाग की मानें तो इस महीने की शुरूआत में मानसून की कमी 33 फीसदी थी, जो अब घटकर 21 प्रतिशत हो गई है। देश में कहीं भी ‘बड़ी कमी' दर्ज नहीं हुई है। हालांकि, सबसे कम बारिश पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हुई है, जहां 36 फीसदी कम बारिश हुई। बता दें कि मानसून 29 जून को दिल्ली से टकराता है मगर इस बार इसमें एक सप्ताह की देरी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static