Rain in UP: फसलों की बर्बादी पर सिर्फ 19 हजार किसानों को राहत पैकेज देगी सरकार, मुआवजे के इस फॉर्मूले पर उठा रहे सवाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 09:28 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों का भारी नुकसान किया है। जिन किसानों की 33 फीसदी से ज्यादा की फसले बर्बाद हुई है, उनके नुकसान की नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार 19 हज़ार किसानों को मुआवजा देगी। इन किसानों की फसल खराब होने का आंकड़ा 33 फीसदी से ज्यादा है। इन्हें राहत पैकेज देने की कार्यवाही शुरू हो गई। वहीं, 33 फीसदी से कम नुकसान वाले किसानों के चेहरों पर सरकार के इस फैसले से मायूसी छा गई है।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों में हो रही बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से करीब 19 हजार किसानों की 10 हजार हेक्टेयर से अधिक की फसलें बर्बाद हुई हैं। वहीं, बहुत से किसान ऐसे भी है जिनकी 33 फीसदी से कम फसलें खराब हुई है, लेकिन सरकार ने सिर्फ 33 फीसदी से ज्यादा फसलें बर्बाद होने वाले किसानों को ही राहत पैकेज देने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने 13 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर की है। इस पर 33 फीसदी से कम फसल बर्बाद होने वाले किसानों ने नाराजगी जताई है। वे मुआवजे के इस फार्मूले पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः खुद को छुट्टा सांड़ों की तारीफ करने से नहीं रोक पाए योगी के मंत्री, बोले- 'कितने अच्छे सांड़ हैं, ये पहले 40-40 लाख में बिकते थे'

PunjabKesari

इन जिलों में हुई 33 फीसदी से ज्यादा फसलें नष्ट
राहत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के हमीरपुर, ललितपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, बरेली व उन्नाव में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की बात सामने आई है। उन्नाव में 21 मार्च को ओलावृष्टि हुई है, जिसका सर्वे चल रहा है। बाकी जिलों के सर्वे में किसानों की फसलों के 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान की पुष्टि हुई है। प्रयागराज में सबसे अधिक 10 हजार से ज्यादा किसानों की करीब साढ़े चार हजार हेक्टेयर फसल खराब हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जाने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मिर्जापुर, सोनभद्र व महोबा में बारिश व ओलावृष्टि से 33 फीसदी से कम फसलें बर्बाद होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में यहां के किसान सरकार के फॉर्मूले पर सवाल उठाते हैं कि, अगर उनका 32 फीसदी नुकसान हुआ है तो उनका क्या गुनाह है। सरकार को उनके बारे में भी सोचना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static