Rain In UP: लखनऊ में हो रही है भारी बारिश, कई जिलों में आंधी तूफान और ओले गिरने की संभावना...अलर्ट जारी
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 09:46 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश हो रही है। पूरे राज्य में अगले 24 घंटे तक तेजी से बदलाव होगा। आज प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी और साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के मुताबिक, धूल भरी आंधी तुफान आने की चेतावनी दी है और किसानों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
बता दें कि अगले 48 घंटों के लिए लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का 'येलो अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग ने बीते कल मौसम बदलने की चेतावनी जारी की थी। आज यूपी के कई जिले भारी बारिश के साथ तरबतर हो जाएंगे। IMD का कहना है कि, पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की वजह से मौसमी बदलाव देखा जा रहा है। हवा की रफ़्तार में भी बदलाव रहेगा। उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। राज्य में होने वाली यह बारिश किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ाने वाली है।
राजधानी में हो रही है बारिश
बेमौसम बरसात ने पहले भी यूपी के किसानों की फसलों का भारी नुकसान किया है। अब फिर से बारिश और ओलावृष्टि के साथ मौसम में तेजी से बदलाव आएंगा। जो किसानों की फसलों को खराब कर सकता है। इसके लिए मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट रहने को कहा है। आज सुबह से ही राजधानी में बारिश हो रही है। वहीं, आगरा में देर रात ठंडी हवाएं चलने के बाद बारिश शुरू हो गई। अलीगढ़ में भी सुबह बादल छा गए। कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरुआत हुई। लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक, तेज बारिश के कारण तापमान गिरने का असर 5 अप्रैल तक रहेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता