Rain In UP: यूपी के कई जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के लिए भी अलर्ट किया जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 12:06 PM (IST)

Rain In UP: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में जाते-जाते मानसून जमकर बरस रहा है। जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लेकिन कुछ लोगों को भारी नुकसान भी हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश में जाते-जाते मानसून ने भारी बारिश की है। जिससे जगह-जगह पानी भर गया है। भारी बारिश और तेज आंधी के कारण लखनऊ में 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को बंद कर दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगावार ने राज्य की राजधानी में लगभग 2.30 बजे बिजली गिरने और भारी बारिश के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। कई इलाकों में पानी भर जाने और तेज हवाओं के कारण बिजली और दूरसंचार के तार टूटने की खबर है। राज्य की राजधानी में बारिश जारी रहने के बावजूद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव उपाय शुरू कर दिए हैं।

PunjabKesari

मौसम विभाग ने दी लोगों को चेतावनी
भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सुरक्षित रहने के लिए चेतावनी दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी भीषण बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचें। जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।

PunjabKesari

इन जिलों में होगी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश की राजधानी लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, व आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी। विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static