Rain in UP: यूपी में कब शुरू होगी बारिश? मौसम विभाग ने दिया बिग अपडेट
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:26 AM (IST)
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब हर दिन सर्दी बढ़ रही है। फिलहाल, प्रदेश में शीतलहर का सिलसिला थम गया है। ठंडी और सूखी हवाओं की दिशा बदलने से तापमान में गिरावट रुक गई है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने 20 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश के मौसम का नया पूर्वानुमान जारी किया है।
बारिश होगी या नहीं?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है, जिससे हल्की ठंड महसूस होगी। पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में 20 से 25 नवंबर तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। इस दौरान बारिश नहीं होगी। दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा पड़ सकता है।
शीतलहर को लेकर अपडेट
विभाग के मुताबित, पूर्वी यूपी में भी मौसम पश्चिमी क्षेत्र जैसा ही रहने वाला है। यहां भी पूरे सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन में धूप और साफ मौसम रहेगा, जबकि सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले दिनों चली शीतलहर अब खत्म हो गई है। ठंडी और सूखी हवाओं की दिशा बदलने से तापमान में गिरावट रुक गई है। अगले चार दिनों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

