बारिश का कहर: मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 03:02 PM (IST)

एटा: उत्तर प्रदेश में एटा जिले के नगला परम गांव में शनिवार रात हुई हल्की बारिश एर परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। बारिश में मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई तथा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जैथरा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार रात को नगला परम गांव में एक मकान की छत अचानक गिर जाने से घर के बरामदे में सो रही 45 वर्षीय श्यामा देवी और उसकी 14 वर्षीय बेटी खुशबू की मौत हो गई तथा उनका 18 वर्षीय बेटा मुलायम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय, एटा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static