राजा भइया ने 9 करोड़ की सड़क का किया शिलान्यास, कुंडा विधायक बोले- जातिवाद के जरिए हिंदू समाज को कमजोर करने का हो रहा है प्रयास

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 03:28 AM (IST)

Pratapgarh News: जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा क्षेत्र के विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए जातिवाद का जहर घोलकर हिंदू समाज को कमजोर करना चाहते हैं।
PunjabKesari
सिंह ने बिहार विकासखंड के रामनगर चौराहा बेधन गोपालपुर में 9.02 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लालगोपालगंज से पीथीपुर वाया रेलवे स्टेशन बेधन गोपालपुर,भैंसा चौराहा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 7.415 किमी, डबल लेन सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को शकरदहा, लालगोपालगंज और प्रयागराज आने-जाने में सुविधा होगी। जातिवाद पर करारा प्रहार करते हुये उन्होंने कहा कि महाकुंभ में लोग देश-विदेश से आते हैं, एक साथ स्नान, भोजन और विश्राम करते हैं, फिर समाज में जातिवाद का भेदभाव क्यों है।

दरअसल, कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए जातिवाद का जहर घोलकर हिंदू समाज को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन हमें अपनी आस्था को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देना है। इस अवसर पर पूर्व सांसद और वर्तमान एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर कैलाश नाथ ओझा और पूर्व सांसद शैलेन्द्र सरोज भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static