शाही परिवार में संग्राम! राजा भैया के बेटे का सनसनीखेज आरोप – मां भानवी सिंह को बताया 'ब्लैकमेलर', कोर्ट से सोशल मीडिया तक हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 06:56 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़े नाम रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' के बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपनी मां भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट लिखकर कई बातें साफ की हैं।

क्या कहा शिवराज प्रताप ने?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवराज ने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि उन्हें इस मामले में फिर कुछ लिखना पड़े, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि चुप रहना ठीक नहीं। उन्होंने अपनी मां की आलोचना करते हुए लिखा कि जब बेहूदगी की सारी हदें पार हो जाएं, तो जवाब देना जरूरी हो जाता है। लोग सोशल मीडिया पर इनकी (मां की) आलोचना कर ही रहे हैं, लेकिन इन्हें तो सिर्फ पेड ट्रोल्स का भरोसा है।

कोर्ट में भी कई बार झेलनी पड़ी फटकार
शिवराज ने बताया कि कोर्ट की सुनवाई के दौरान भी उनकी मां और उनके वकील को न्यायधीश की फटकार झेलनी पड़ी है। उन्होंने दावा किया कि माननीय न्यायधीश ने वकील से कहा कि अपनी क्लाइंट को चुप कराइये और कोर्ट में बोलने की तमीज सिखाइये।

संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद
शिवराज प्रताप सिंह ने कहा कि उनके नाना की चार बेटियां हैं और वे अपनी संपत्ति चारों में बराबर बांटना चाहते हैं, जो कि सही है। लेकिन उनकी मां भानवी सिंह इस बंटवारे को रोकने की कोशिश कर रही हैं और कई बार बहनों पर हिंसक हमला भी कर चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे ननिहाल में ज्यादा संपत्ति नहीं है, लेकिन बेंती-भदरी (राजा भैया का इलाका) में भगवान की कृपा से संपत्ति है। इसके बावजूद मां ने अपने पिता (बाबा) को भी 'दहेज लोभी' तक कह दिया।

 

झूठे आरोप और पैसे की मांग का आरोप
शिवराज ने बताया कि उनकी मां ने उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई और सोशल मीडिया पर गलत बातें फैलाईं। उन्होंने लिखा कि पिछले पोस्ट पर कोई जवाब नहीं आया। लेकिन हमारी मां ने 100 करोड़ रुपए एकमुश्त और 25 लाख रुपए प्रति महीने की मांग की है। ये सीधे-सीधे धन उगाही या गुंडा टैक्स है।

वीडियो शेयर कर लगाया हिंसा का आरोप
शिवराज ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनकी मां ने अपनी बीमार और बुजुर्ग मां (शिवराज की नानी) के साथ मारपीट की। उन्होंने लिखा कि संपत्ति के लिए अपनी बूढ़ी और बीमार मां पर जूतों की बरसात करती हमारी मम्मा भानवी कुमारी को देखिए। क्या यही महिला सशक्तिकरण है?

सोशल मीडिया पर वायरल
शिवराज की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पारिवारिक विवाद को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे निजी मामला बताते हुए चुप रहने की सलाह भी दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static