UP Politics: राजभर फिर BJP के संग जाने को ''बेताब'', संजय निषाद की बढ़ सकती है चिंता

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 12:31 PM (IST)

लखनऊ: अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए यूपी में सियासी हलचल अभी से देखा जा रहा है। वहीं, हर बार की तरह इस बार सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर गठजोड़ करने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं। 

दरअसल, राजभर के बेटे अरुण राजभर की शादी के मौके पर भाजपा नेताओं का जुटना,  उसके 48 घंटे के भीतर ही आधी रात को मुख्यमंत्री से बंद कमरे में मुलाकात करना, यह साफ कर दिया है कि राजभर भाजपा से गठजोड़ करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद अरुण ने कहा था कि जल्द ही वह परिवार सहित लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास जाकर योगी से आशीर्वाद लेंगे। अरुण के इस बयान के सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं कि राजभर के तल्ख बयानों को लेकर असहज रहने वाले मुख्यमंत्री को सहज करने की कोशिश है।

PunjabKesari

वहीं, राजभर और भाजपा की गठबंधन को लेकर बीजेपी की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पर दोनों तरफ के नेताओं द्वारा एक दूसरे के प्रति जिस सहजता से बयान दिए जा रहे हैं, उससे यह माना जा रहा है कि भाजपा-सुभासपा के नए रिश्ते की अधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है।  वहीं, उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत लगभर पूरी हो चुकी है। हालांकि सूत्र गठबंधन के स्वरूप के बारे में बहुत कुछ नहीं बता पा रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि पूर्वांचल की सामाजिक समीकरणों और प्रदेश की राजनीतिक गणित को देखते हुए भाजपा और राजभर को एक दूसरे की जरूरत है।
 

PunjabKesari

इन सीटों की कर सकते हैं मांग
सूत्रों का कहना है कि राजभर गठबंधन की अधिकारिक घोषणा होने से पहले ही उन सीटों को पक्का करना चाहते हैं, जिनपर वह सुभासपा के उम्मीदवार लड़ाना चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि राजभर ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने फिलहाल दो सीटों पर दावेदारी पेश की है। इनमें एक घोसी के अलावा गाजीपुर, भदोही और चंदौली में कोई सीट शामिल है।

राजभर ने बढ़ाई संजय निषाद की चिंता 
उधर भाजपा से ओम प्रकाश राजभर रिश्ते सुधरने की सुगबुगाहट ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद की चिंता बढ़ा दी है। उनको इस बात की चिंता सताने लगी है कि राजभर की वजह से गठबंधन में कहीं उनकी अहमियत कम न हो जाए। इसके मद्देनजर वह लगातार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक में भाजपा नेतृत्व के सामने किसी न किसी बहाने अपनी अहमियत दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static