OP Rajbhar on Chandrayaan: चंद्रयान की लैंडिंग पर ये क्या बोल गए ओपी राजभर? फिसली ऐसी जुबान कि हो गए ट्रोल…VIDEO

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 08:48 PM (IST)

इन्हे देखिए जनाब.... साहब बड़े नेता है... राजभर समाज के.... साहब के जैसे- जैसे मुड बदलता है वैसे- वैसे ही पार्टी भी बदलते हैं... अपने मूड और अपने राजनीतिक सुविधा अनुसार साहब का जिधर मन होता है... उस खेमे में शामिल हो जाते हैं... फिलहाल समाजवादी पार्टी के गुलदस्ते से निकलकर सत्ता पर बैठे बीजेपी के खेमे में शामिल हो गए... कहते तो हैं अपने आपको बड़ी पार्टी का नेता.... सत्ता में इनकी हुकुमत भी है.... लेकिन कभी- कभी जबान इनकी ऐसी फिसलती है.... कि सुनकर माथा पीट लेंगे आप... आज जानते हैं क्यों आज हम ओपी राजभर के बारे में बात कर रहे हैं.... दरअसल ओपी राजभर साहब का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.... एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते समय चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर राजभर ने ऐसा कुछ कहा जिससे हर कोई हैरान है....

दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर कहा कि भारत के उन वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं, जो दिन प्रतिदिन रिसर्च करके नई खोज कर रहे हैं... चंद्रयान 3 के लिए हम उनको बधाई देते हैं... चंद्रयान-3 के सकुशल धरती पर आने का जो समय है... आने के बाद उसका स्‍वागत पूरे देश को करना चाहिए... चंद्रयान की लैंडिंग चांद पर न होकर, धरती पर हुई है...

ओपी राजभर का यह बयान जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आया तो वायरल होने लगा और लोगों ने इस पर कई मजेदार रिएक्शन दिए...  लोगों ने जमकर उनको ट्रोल किया.... लेकिन जब सोशल मीडिया पर ओपी राजभर की फजिहत हो गई तो उन्होंने अब इस मामले में सफाई भी दी है.... सुनिए ओपी राजभर ने अपनी सफाई पर क्या कुछ कहा.... ओपी राजभर ने भले मामले में सफाई दे दी हो... लेकिन लोग अभी भी उन्हे ट्रोल ही कर रहे हैं.... कई सोशल मीडिया यूजर ने तो उन्हें पहले जानकारी लेकर ही मीडिया में बयान देने की सलाह दी....  लेकिन वाकई में एक देश जहां चांद पर मिली कामयाबी का जश्न मना रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे नेता हैं जो ऐसे- ऐसे बयान दे देते हैं जिसे सुनकर हर कोई हैरान है...



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static