सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, BJP के साथ गठबंधन का अक्टूबर में करेंगे ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 09:13 PM (IST)

गाजीपुरः अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन पर अपना रुख साफ कर दिया है। राजभर ने कहा कि वो भाजपा के साथ गठबंधन का ऐलान अक्टूबर में करेंगे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी करारा हमला बोला और कहा कि सपा का इतिहास है कि बसपा विधायकों को तोड़कर सरकार चलाई है।

PunjabKesari

सपा ने बसपा के विधायकों को तोड़कर सरकार चलाई
गाजीपुर से अरुण राजभर के चुनाव लड़ने पर ओपी राजभर ने कहा कि चुनाव लड़ने की चर्चा पूरी तरह फिजूल की चर्चा है। सुभासपा के विधायकों को तोड़ने के बयान पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने 16 सीटें दी थी। मैं नहीं होता तो ये सभी उन्हीं की पार्टी के प्रत्याशी होते। सपा ने बसपा के विधायकों को तोड़कर सरकार चलाई है।

PunjabKesari

शिवपाल यादव पर किया पलटवार
शिवपाल यादव के पार्टी के तोड़ने वाले बयान पर पलटवार करते हुए राजभर ने कहा कि वो क्या तोड़ेंगे वो तो खुद ही टूटे हुए हैं। वो प्रसपा पार्टी बनाये और खुद सपा से चुनाव लड़े। बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल होने पर महागठबंधन पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पटना की बैठक में मुझे न्यौता नहीं दिया गया था। अक्टूबर में हम अपने गठबंधन का ऐलान करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static