‘समृद्ध भारत'' के निर्माण में राजेंद्र प्रसाद का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा : CM Yogi

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 11:34 AM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पहले राष्ट्रपति ‘भारत रत्न' राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समृद्ध भारत के निर्माण में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘महान स्वाधीनता सेनानी, देश के प्रथम राष्ट्रपति, संविधान सभा के अध्यक्ष, ‘भारत रत्न' डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!'' 

योगी ने कहा ‘‘मूल्यों और आदर्शों से सुवासित आपका संपूर्ण जीवन लोकतंत्र की पाठशाला है। ‘समृद्ध भारत' के निर्माण में आपके योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे।'' राजेंद्र प्रसाद का जन्म तीन दिसंबर 1884 को बिहार प्रांत में हुआ था और 28 फरवरी 1963 को 78 वर्ष की उम्र में उनका पटना में निधन हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static