Rajinikanth in Lucknow : फिल्म स्टार रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 04:37 PM (IST)

Lucknow News: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) से मुलाकात की। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। 'थलाइवा' रजनीकांत शुक्रवार रात अपनी नई फिल्म 'जेलर' की स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ पहुंचे थे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- UP IPS Transfer: यूपी में 9 IPS अफसरों का हुआ तबादला, आरके स्वर्णकार बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर, देखें लिस्ट
सीमा हैदर ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार, कहा- मोदी-योगी के तंत्र में देश खुशहाल रहे


यह भगवान का आशीर्वाद है कि फिल्म हिट हो रही: रजनीकांत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रजनीकांत ने आगे कहा कि यह भगवान का आशीर्वाद है कि फिल्म हिट हो रही है। 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। भारत में फिल्म का 8 दिनों का कुल कलेक्शन 235.65 करोड़ रुपये (17 अगस्त तक) रहा। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- सीमा हैदर ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार, कहा- मोदी-योगी के तंत्र में देश खुशहाल रहे
विधायक अब्‍बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज, जमीन हड़पने के मामले में गाजीपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला


'जेलर' मूवी में रजनीकांत सहित ये एक्टर भी हैं शामिल
बता दें कि 'जेलर' में रजनीकांत ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है जो अपने पुलिसकर्मी बेटे की मौत का बदला लेता है। मोहनलाल, शिवराज कुमार और जैकी श्रॉफ महत्वपूर्ण किरदारों में हैं। नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित इस एक्शन से भरपूर ड्रामा में प्रियंका मोहन, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static