ऑर्डर में मंगाया पनीर, थाली में निकला चिकन! बिना जाने खा गई ब्राह्मण महिला और फिर....

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 07:33 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ग्राहक ने एक रेस्टोरेंट से पनीर की डिश मंगाई, लेकिन उसकी थाली में चिकन की डिश भेज दी गई। महिला ने बिना जाने यह डिश खा ली। जब सच्चाई सामने आई, तो महिला और उसके परिवार में गुस्सा और आक्रोश फैल गया।

प्योर वेज महिला को परोसा गया नॉनवेज, खाने के बाद लगी उल्टियां
यह घटना विभूतिखंड थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, गोमती नगर स्थित 'चाइनीज वॉक' नामक रेस्टोरेंट से एक ब्राह्मण महिला ने ड्राई चिली पनीर का ऑर्डर दिया था। लेकिन उसकी डिश में चिकन काली मिर्च भेज दी गई। महिला को यह अंदाजा नहीं था कि उसे नॉनवेज दिया गया है, इसलिए उसने वह खाना खा लिया। खाने के थोड़ी देर बाद जब उसे पता चला कि उसने चिकन खा लिया है, तो वह धार्मिक रूप से आहत और अपवित्र महसूस करने लगी। महिला ने बताया कि उसे उल्टी, घबराहट और बेचैनी शुरू हो गई। यह बात परिवार में फैली तो आक्रोश और नाराजगी का माहौल बन गया।

रेस्टोरेंट से की शिकायत, तो कर्मचारियों ने दिखाया अड़ियल रवैया
महिला के परिजन मनीष तिवारी ने जब इस घटना की शिकायत रेस्टोरेंट से की, तो रेस्टोरेंट वालों ने माफी मांगने के बजाय दबाव बनाना शुरू कर दिया। परिवार का आरोप है कि रेस्टोरेंट कर्मचारी उल्टा उनसे ही बहस करने लगे और बात टालने की कोशिश करने लगे। ऐसे में पीड़ित परिवार को पुलिस में शिकायत करनी पड़ी।

CM पोर्टल पर की गई शिकायत, पुलिस कर रही जांच
परिवार ने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है और साथ ही विभूतिखंड थाने में एक तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला सोशल मीडिया पर वायरल, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। इससे जुड़ी कई वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं है — इससे पहले भी कई बार रेस्टोरेंट्स या ऑनलाइन फूड डिलीवरी के दौरान वेज खाने की जगह नॉनवेज परोसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static