भारी पड़ा सिंघम का फिल्मी स्टंट: नोएडा की सड़कों पर कार स्टंट करने वाला राजीव गिरफ्तार, पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां की सीज
punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 08:12 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में चलती हुयी दो कारों पर चढ़कर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके अलावा दोनों कारों और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवक का एक साथी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वायरल वीडियो में एक युवक दो कारों पर फिल्मी स्टाइल में पैर रखकर स्टंट करता दिख रहा है।
उन्होंने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 113 पुलिस ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि खतरनाक स्टंट करने वाले राजीव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है, तथा स्टंट में प्रयुक्त दो फॉर्च्यूनर कारें व एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल एक युवक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने हाल में गर्भपात, बंदूक के मामलों में पारित किये आदेश

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करेंगे

2024 को लेकर जेजेपी का महामंथन, अजय चौटाला ने नेताओं को दिया विजय मंत्र