पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देशभर के कर्मचारियों ने किया दिल्ली में संयुक्त प्रदर्शन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया सकारात्मक आश्वासन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 04:18 PM (IST)

लखनऊ: दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार को प्रदर्शन शुरू होने के पहले सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फडरेशन (इप्सेफ) के प्रतिनिधि मंडल से वर्ता कर कहा कि आंदोलन की आवश्यकता नहीं है। आश्वासन दिया कि पुरानी पेंशन बहाली पर कमेटी की संस्तुतिया प्राप्त होते ही भारत सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय जल्द ही कर दिया जाएगा।
रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया
उक्त जानकारी देते हुए सोमवार को इप्सेफ के राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्र ने बताया कि रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि कर्मचारी सरकार के महत्वपूर्ण अंग इसलिए उनकी पीड़ा को दूर किया जाएगा। आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा नियमावली व्यवस्था एवं राष्ट्रीय वेतन आयोग गठित करने पर भी भारत सरकार जल्द सकारात्मक कदम उठाएगी।
प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने बाद कर्मचारियों ने दी चेतावनी
राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि जंतर मंतर पर पूरे देश के कर्मचारियों की जबरदस्त मौजूद रहे, रैली में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की टोपी लगाकर आक्रोश व्यक्त किया और प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर चेतावनी दी, मांग न पूरी होने पर सितंबर अक्टूबर में रामलीला मैदान में कम से कम दो लाख कर्मचारी रैली प्रदर्शन करके आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।