देश की आजादी में भी है राम नाम का बड़ा योगदानः रामनाथ कोविंद

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 05:00 PM (IST)

हमीरपुर (रवीन्द्र सिंह रिंकू): यूपी के हमीरपुर जिले मे आज भव्य रामकथा मे शामिल होने के लिये देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे। जहाँ उन्होंने प्रसिद्ध कथा शास्त्री विजय कौशल महाराज के द्वारा कही जा रही रामकथा का अनुश्रवण किया और लोगों से भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करने की अपील की। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल सहित पीएसी व जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।

PunjabKesari
बता दें कि जिले के निवादा गांव में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधान मे भव्य राम कथा का आयोजन किया गया है। आज इस राम कथा के उद्घाटन के अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद निवादा स्थित कथा स्थल मे पहुँचे। जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध कथा शास्त्री विजय कौशल महाराज के द्वारा कही जा रही कथा का अनुश्रवण किया। एक सप्ताह तक चलने वाली रामकथा में हजारों भक्त और कई वीआईपी लोग शामिल होंगे।

PunjabKesari
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि राम नाम का देश की आजादी में भी बड़ा योगदान है। क्योंकि 1900 के दशक में महात्मा गांधी भी अपने आश्रम में रोजाना शाम को सामूहिक राम भजन का आयोजन किया करते थे और लोगों को आजादी के लिए पेरित करते थे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने वो ऐतिहासिक फैसला सुनाया था, जिससे राम मंदिर निर्माण पर सालों से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया, अब उन्हें भी अपने कार्यकाल पर गर्व होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी राम कथा होती है, वहां पर देवी देवताओं सहित वीर बजरंग बली जी भी जरूर आते है। 

यह भी पढे़ंः Mayawati News: मायावती ने की जातीय जनगणना को लेकर जरूरी कदम उठाने की मांग
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने देश में जातीय जनगणना की मांग करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के लिए अब इस मुद्दे पर बिना देरी के सकारात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है। बसपा प्रमुख ने शनिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, '' चार दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक में बीएसपी द्वारा सरकार से देश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की गई। अब जबकि इसकी मांग देश के कोने-कोने से उठ रही है, केन्द्र सरकार द्वारा इस बारे में अविलम्ब सकारात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static