Ayodhya: राम मंदिर में 155 देशों के पवित्र जल से होगा अभिषेक, केंद्रीय मंत्री गडकरी के घर हुआ इकट्ठा

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 03:03 PM (IST)

UP DESK: अयोध्या(Ayodhya) के रामलला के मंदिर का जलाभिषेक (Ram Mandir Jalabhishek) किया जाएगा। इस जलाभिषेक (Ayodhya) के लिए 155 देशों समेत 7 महाद्वीपों की नदियों और समुद्रों का जल भारत लाया गया है। इस पवित्र जल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के घर पर रखा गया है। पवित्र जलों को एक तांबे के लोटे में रखा गया है और उसे पीले रंग के राम-राम लिखे कपड़े से पैक किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static